"राहुल देव बर्मन": अवतरणों में अंतर

छो robot Modifying: en:R.D. Burman
No edit summary
पंक्ति 1:
{{stub}}
[[राहुल देव बर्मन](Bengali: রাহুল দেব বর্মন, Hindi: राहुल देव बर्मन) (27 June 1939 – 4 January 1994)] हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं ।इन्हें पंचम या पंचम दा नाम से भी पुकारा जाता था. मशहूर संगीतकार सचिन देब बर्मन और उनकी पत्नी मीरा की ये इकलौती संतान थे. अपनी अद्वितीय सांगीतिक प्रतिभा के कारण इन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों में से एक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इनकी शैली का आज भी कई संगीतकार अनुकरण करते हैं.
[[राहुल देव बर्मन]] हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं ।
 
पंचन दा ने खुद कि संगीतबद्ध कि हुई १८ फिल्मों में आवाज़ भी दी. भूत बंगला (१९६५) और प्यार का मौसम (1967) में इन्होने अभिनय भी किया.
 
जीवन वृत्त
 
प्रारंभिक जीवन
 
राहुल कोलकत्ता में जन्मे थे. कहा जाता है छुटपन में जब ये रोते थे तो पंचम सुर कि ध्वनि सुनाई देती थी जिसके चलते इन्हें पंचम कह कर पुकारा गया. कुछ लोगों के मुताबिक अभिनेता अशोक कुमार ने जब पंचम को छोटी उम्र में रोते हुए सुना तो कहा कि ' ये पंचम में रोता है'. तब से उन्हें पंचम कहा जाने लगा. इन्होने अपनी शुरूआती तालीम bollygunge गवर्नमेंट हाई स्कूल कोलकत्ता से ली. बाद में उस्ताद अली अकबर खान से सरोद भी सीखा.