"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 267:
 
सम्मान जबर्दस्ति हासिल नहीं किया जा सकता। जो सचमुच काम करते हैं अगर उसपर (आपकी भाषा में) दंभ करें तो मैं उसका समर्थन ही करूँगा। जो सोए हैं उनका जिक्र भी नहीं, जो कभी कभी आते हैं उनके लिए पुरस्कार की ज़िद और जो निरंतर क्रियाशील हैं उनपर लांक्षन! धन्य है अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए आपका संघर्ष। 15,000 संपादनों को कभी मिनट, घंटे और वर्ष में बदल कर देखिएगा। शायद आप समझ सकें कि टिप्पणियाँ आपके पक्ष में क्यों नहीं आ रही है।
: आप सही लोगो की राय थीक हो सकती है लेकिन हिन्दी को अद्श्य होने पर खिताब देना कहा तक सही है । (भटनागर साहब के लेख को ठीक से देखो अक्ल के दुश्मनो) । यहां सभू वर्तमान क्रियाशील लोग इसे अपना ब्लोग बना बैठे हैं और इसमे से ज्यादातर ये औरते हैं (लेंगिक टिप्प्णि के लिए क्ष्मा पर य्या करू)। --[[सदस्य:Logic|Logic]] ०६:५१, ५ जनवरी २०१० (UTC)
 
==मशीनी अनुवाद अथवा अनुवादक बॉट से बने लेख==