"द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स": अवतरणों में अंतर

छो robot Modifying: eo:La Mastro de l' Ringoj
छो robot Adding: hy:Մատանիների տիրակալը; अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
[[चित्र:Tolkien_ring.jpg|400px|right|thumb|वो शैतानी अंगूठी : एक कलाकार की छवि]]
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स''' ([[:en:The Lord of the Rings]], मतलब '''अंगूठियों का मालिक''') अंग्रेज़ी में रचित एक उपन्यास है जिसके (ब्रिटिश) लेखक [[जे. आर. आर. टोल्किन]] हैं । ये उपन्यास असल में तीन किताबों का सिलसिला है , जो ख़ुद की टोल्किन के एक पिछले कार्य [[द हॉबिट]] की एक कड़ी की तरह है । इन उपन्यासों का 2001, 2002 और 2003 में तीन हॉलिवुड फ़िल्मों में फ़िल्मांकन हुआ था, जिसके निदेशक [[पीटर जैक्सन]] हैं । तीनों फ़िल्में हॉलिवुड में धूम-धाम से हिट रहीं और इन्होंने कई [[ऑस्कर]] इनाम भी जीते । इस उपन्यास की कहानी काल्पनिक है ।
 
{{spoiler}}
== मध्य धरती ==
 
मध्य धरती ([[:en:Middle Earth]]) इस उपन्यास में ज़िक्र एक काल्पनिक महाद्वीप है जो चारों तरफ़ से समन्दरों से घिरा हुआ है । इसके पश्चिम में एक और महाद्वीप है, जिसका नाम '''वालिनोर''' ([[:en:valinor]]) है । वालिनोर [[देवता]]ओं की भूमि है जहाँ इंसान नहीं जा सकते ।
पंक्ति 15:
[[द हॉबिट]] उपन्यास में एक इंसान-जैसी नस्ल का वर्णन है, जो '''हॉबिट''' ([[:en:Hobbit]]) कहे जाते थे । हॉबिट शान्तिप्रिय नन्हें इंसान होते थे, लगभग बौनों के कद जितने । गोल्लुम ([[:en:Gollum]], जन्म : स्मीगोल ''Smeagol'') नाम के एक बहिष्कृत हॉबिट के हाथों एक बार वो एक अंगूठी लग जाती है । गोल्लुम को वो शैतानी अंगूठी एक पागल, भद्दे, और दुष्ट जानवर-नुमा जीव में तबदील कर देती है । एक हॉबिट '''बिल्बो बैगिन्स''' ([[:en:Bilbo Baggins]]) को अपनी रोमांचक यात्रा के दौरान किसी तरह (धोखा करके) गोल्लुम से वो शैतानी अंगूठी मिल जाती है । बिल्बो के बुढ़ापे से '''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स''' उपन्यास की कहानी शुरू होती है ।
 
== शैतानी अंगूठी ==
वो शैतानी अंगूठी कोई जड़ या अचेतन वस्तु नहीं थी, बल्कि उसमें अपनी ख़ुद की एक चाहत, एक इच्छा थी । अंगूठी अपना अल्पकालिक स्वामी ख़ुद ही चुनती थी, जिससे कि वो अपने सही मालिक सौरॉन के पास वापिस पहुँच सके । अगर कोई भी उस अंगूठी को अपनी उंगली में पहने, तो वो दुनिया की नज़र से ग़ायब हो जाता था (तब तक के लिये, जब तक उसने अंगूठी पहनी हुई हो) । कुछ वक़्त बाद सौरॉन प्रेतात्मा के रूप में वापिस '''मॉर्डोर''' की शैतानी मीनार बारद-दूर में वापिस आ गया । उसने एक विशाल आँख का रूप ले लिया, जो आग से घिरी रहती थी और हमेशा वो अंगूठी ढूंढती रहती थी । अगर कोई व्यक्ति वो एक अंगूठी पहने तो ये तलाश तेज़ हो जाती थी और पहनेवाले का अता-पता सौरॉन को कुछ-कुछ महसूस होने लगता था । अगर उस वक़्त आस-पास कोई '''नाज़्गुल''' हो तो उसे तुरन्त अंगूठी पहननेवाले का पता लग जाता था । अंगूठी को पहनने वाला तो जैसे उसे पहनकर किसी दूसरी ही धुन्धली दुनिया में पहुँच जाता था । उस व्यक्ति को धुन्धला दिखायी देने लगता था, लेकिन सुनने की शक्ति ख़ूब तेज़ हो जाती थी । कभी कभी ऐसे हालात में सौरॉन और पहननेवाले को एक दूसरे की झलक भी दिख जाती थी । और तो और, अंगूठीवाहक को इस अंगूठी की '''लत''' लग जाती थी और उसे इस अंगूठी से एक अजीब बन्धन हो जाता था ।
 
पंक्ति 23:
:एक अंगूठी, सब पर शासन करने के लिये, एक अंगूठी, सब को पाने के लिये, एल अंगूठी सब को लाने के लिये, और उनको अन्धेरे में बान्धनेके ल
 
== उपन्यास की कहानी ==
=== '''पहली कड़ी : द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द फ़ॅलोशिप ऑफ़ द रिंग''' ===
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द फ़ॅलोशिप ऑफ़ द रिंग''' (''The Lord of the Rings--The Fellowship of the Ring,'' यानि, '''अंगूठियों का मालिक--अंगूठी की मैत्री''') इस सिलसिले की पहली कड़ी थी । इस पूरी शृंखला का नायक है '''शायर''' नाम के एक छोटे से गाँव का एक हॉबिट '''फ़्रोडो बैगिन्स''' ([[:en:Frodo Baggins]]) । फ़्रोडो बिल्बो बैगिन्स का भतीजा था ।
 
पंक्ति 41:
मैत्री ने '''कराध्रास''' ([[:en:Caradhras]]) पर्वत शिखर के दर्रे से मॉर्डोर की तरफ़ निकलने की कोशिश की, लेकिन चेतनायुक्त कराध्रास ने उनको रास्ता नहीं दिया (फ़िल्म में ये हिस्सा सारुमान के काले जादू की वजह से था, जहाँ सारुमान ने कराध्रास को जगाया था) । मैत्री के पास और कोई राह न होते हुए उसको रास्ता बदलकर मोरिया की खदान (the mines of [[:en:Moria]]) से ग़ुजरना पड़ा । वहाँ एक काले अग्निदानव '''बालरोग''' ([[:en:Balrog]]) से लड़ते हुए गैन्डैफ़ खान की गहाराइयों में गिर गया । वहाँ से ये मैत्री गयी गन्धर्वों के एक दूसरे शहर में : '''लोथलोरियन''' ([[:en:Lothlorien]]), जहाँ फ़्रोडो ने गन्धर्वरानी गालाद्रियल ([[:en:Galadriel]]) के आइने में अपने कठिन भविष्य की कुछ झलकें देखीं । इसके बाद महानदी अन्दुइन में नावों के ज़रिये ये लोग गोन्डोर की सीमा में चले गये । वहाँ सारुमान के उरुक-हाइयों से उनका एक भयानक युद्ध हुआ जिसमें बोरोमीर मारा गया । फ़्रोडो ने ख़ुद से ये तय किया कि अब वही इस अंगूठी को मॉर्डोर तक ले जा सकता है, और उसे ये राह अकेले ही चलनी होगी । लेकिन सैम की मन्नत पर फ़्रोडो और सैम दोनो ही मॉर्डोर की ओर निकल पड़े ।
 
=== '''दूसरी कड़ी : द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द टू टावर्स''' ===
1. '''पहला अध्याय : ईसेनगार्ड की ग़द्दारी'''
 
पंक्ति 54:
फ़्रोडो और सैम मोर्डोर का रास्ता कोहरे की वजह से नहीं ढूँढ पाते हैं । राह में उनको गोल्लुम मिलता है, जो सारे रास्ते उनका पीछ कर रहा था । अंगूठी के पीछे पागल गोल्लुम उनसे अंगूठी छीनने की कोशिश करता है, लेकिन फ़्रोडो और सैम उसे पकड़ लेते हैं । सैम उसे मार डालना चाहता है, पर फ़्रोडो उस पर तरस खाकर उसे अपना मार्गदर्शक बना देता है, इस शर्त पर कि गोल्लुम उनको मोर्डोर के द्वार तक ले जायेगा और अंगूठी छीनने की कोशिश नहीं करेगा । कुछ समय तक ऐसा प्रतीत होता है कि गोल्लुम सही में उनका सच्चा साथी बन गया है । उधर फ़्रोडो के दिलोदिमाग़ पर अंगूठी और उसे पहनने की चाहत भयानक रूप से भारी पड़ती जा रही थी । वो उन लोगों को मोर्डोर के मुख्य फाटक (मोरान्नोन की काली घाटी) तक ले जाता है, पर उसके पहरे को पार कर पाना नामुम्किन सा था । गोल्लुम फ़्रोडो से कहता है कि वो उनको एक दूसरे गुप्त रास्ते से मोर्डोर के अन्दर ले जा सकता है । इसपर वो तीनों किरीथ उंगोल () की सीढियों के लिए '''मीनास मोर्गुल''' (अंग्मार के डायनराज का किला) की तरफ़ चल पड़े । इथीलियन में उनको बोरोमीर के छोटे भाई फ़ारामीर ने पकड़ लिया, लेकिन फ़्रोडो का मक़सद जानने के बाद उनको छोड़ दिया । लेकिन किरीथ उंगोल पहुँच कर गोल्लुम अपनी शैतानियत से बाज़ नहीं आया और उसने फ़्रोडो को वहाँ की गुफ़ा में रहने वाली एक दानवाकार विशाल मकड़ी '''शेलोब''' () के हवाले कर दिया (अंगूठी चुराने के लिये) । शेलोब ने फ़्रोडो को अपने ज़हर से डँस लिया । सैम ने फ़्रोडो को मरा हुआ समझ उससे अंगूठी ले ली और फ़्रोडो का काम ख़ुद पर ले लिया । वहाँ आये कुछ दैत्यों ने फ़्रोडो का जिस्म अपने कब्ज़े में ले लिया, और उसी समय उनकी बातचीत से सैम को पता चलता है कि फ़्रोडो अभी ज़िन्दा है ।
 
=== '''तीसरी कड़ी : द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द रिटर्न ऑफ़ द किंग''' ===
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द रिटर्न ऑफ़ द किंग''' (''The Lord of the Rings--The Return of the King,'' यानि, '''अंगूठियों का मालिक--राजा की वापसी''') इस सिलसिले की तीसरी कड़ी है ।
 
पंक्ति 70:
 
परिशिष्टों में बहुत ही ख़ूबसूरत तरीके से कई चीज़ें दी गयी हैं, जैसे :
# राजाओं और शासकों के काल
# वर्षों की दास्तान (पश्चिमी धरती की गाथा)
# हॉबिटों के परिवार
# सम्वत्सर
# लेखन और अक्षरी
## उच्चारण
## लेखन
# मध्य-भूमि की भाषाएँ
 
{{spoilerends}}
पंक्ति 84:
[[श्रेणी:मिथक]]
[[श्रेणी:LOTR]]
 
{{Link FA|ro}}
 
{{Link FA|en}}
Line 93 ⟶ 91:
{{Link FA|ka}}
{{Link FA|pt}}
{{Link FA|ro}}
{{Link FA|th}}
 
Line 123 ⟶ 122:
[[hr:Gospodar prstenova]]
[[hu:A Gyűrűk Ura]]
[[hy:Մատանիների տիրակալը]]
[[ia:Le Senior del Anellos]]
[[id:The Lord of the Rings]]