"संशोधित मरकली तीव्रता पैमाना": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
{{आज का आलेख}}
'''मेर्साली तीव्रता परिमाप''' ([[अंग्रेज़ी]]:''Mercalli intensity scale'') एक पैमाना है जो [[भूकंप|भूकम्पीय]] तीव्रता को मापने के काम में लाया जाता है। इसका नाम इसके विकासकर्ता, जियूसीप्पी मेर्साली (''Giuseppe Mercalli'') के नाम पर रखा गया जो एक [[इटली|इतालवी]] ज्वालामुखीविद था। मेर्साली तीव्रता परिमाप भूकम्प को मापने के अन्य परिमापो जैसे [[रिक्टर पैमाना|रिक्टर पैमाने]], के विपरीत भूकम्प का धरती की सतह, मनुष्यों, प्राकृतिक वस्तुओं, और मानव-निर्मित ढाँचों पर पड़ने वाले प्रभाव को १ से १२ परिमापकों पर मापता है। १ का अर्थ है भूकम्प महसूस नहीं होना और १२ का अर्थ है महाविनाश। ये प्रभाव भूकम्प की दूरी के साथ-साथ असमान हो सकते है, जिसमें सर्वाधिक तीव्रता भूकम्प केन्द्र के आसपास होती है।