57,693
सम्पादन
आशीष भटनागर (चर्चा | योगदान) |
आशीष भटनागर (चर्चा | योगदान) |
||
==शल्य क्रिया उपरांत==
[[File:Herzschrittmacher_auf_Roentgenbild.jpg|thumb|200px|पेसमेकर की [[एक्स-रे]] छवि, उसके तारों का मार्ग दिखाते हुए।]]
अस्पताल में रोगी की प्रभावित जगह पर बर्फ़ की पोटली रखी जा सकती है।रक्तचाप, ह्रदय की दर और चीरों की बार-बार जाँच की जाएगी।बिस्तर के सिरहाने को उठा दिया जाता है। रोगी को बाँह को उस तरफ़ अपने सिर से ऊपर नहीं उठाना चाहिये जिस तरफ़ पेसमेकर रखा हो।फ़ेफ़डों और पेसमेकर की जाँच करने के लिये उनके सीने का एक्स-रे किया जाटा है। संक्रमण रोकने के लिये आपकी आई.वी. में प्रतिजैविक दवाएँ दी जाती है।
|