"लेक केजिंसकी": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 31:
|signature = Lech Kaczyński Signature.svg
}}
'''लेक अलेकसांदर कैज़िंस्की''' ({{IPA-pol|ˈlɛx alɛˈksandɛr kaˈtʂɨɲskʲi|-|Pl-Lech Kaczyński.ogg}}; १८ जून, १९४९ – १० अप्रैल, २०१०) २००५ से २०१० तक [[पोलैंड]] के [[राष्ट्रपति]] रहे। इसके अलावा ये २००२ से २२ दिसंबर, २००५ को राष्ट्रपति बनने से एक दिन पूर्व तक लॉ एण्ड जस्टिस पार्टी के राजनैतिक नेता रहे। इनकी [[१० अप्रैल]], [[२०१०]] को [[रूस]] में एक [[रूसी विमान दुर्घटना १० अप्रैल २०१० |विमान दुर्घटना]] में मृत्यु हो गयी थी।
<ref>पश्चिम रूस में एक विमार दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में पोलैंड के राष्ट्रपति सवार थे. पौलेंड के राष्ट्रपति को लेकर यह विमान रुस के मॉस्को से स्वोलेंस्क जा रहा था. हादसे में पोलैंड के राष्ट्रपति लेख कास्जिंसकी की भी मौत की खबर है.
रूस के समाचार एजेंसी के मुताबिक इस दुर्घटना में विमान में सफर कर रहे सभी 87 यात्रियों की मौत हो गई है. इस विमान में पोलैंड के राष्ट्रपति के अलावा उनकी पत्नी और दूसरे लोग सवार थे.