"महाव्युत्पत्ति": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''महाव्युत्पति''' कोश [[पालिसंस्कृत]]-[[तिब्बती]] काद्विभाषिक [[शब्दकोशपारिभाषिक कोश]] (Glossary) है। यह २८५ अध्यायों में लगभग नौ हजार शब्दों का परिचय देनेवाला है । बौद्ध संप्रदाय के पारिभाषिक शब्दों का अर्थ देने के साथ-साथ पशु-पक्षियों, वनस्पतियों और रोगों आदि के पर्यायों का इसमें संग्रह है । इसमें लगभग ९००० शब्द संकलित है । दूसरी और मुहावरों नामधातु के रूपों और वाक्यों के भी संकलन है । यह विश्व का सबसे पहला द्विभाषी [[शब्दकोश]] है। इसकी रचना [[तिब्बत]] में आठवीँ शताब्दी के अन्तिम भाग एवं नौवीं शताब्दी के आरम्भिक भाग में हुई थी।
 
महाव्युत्पत्ति का निर्माण संस्कृत के बौद्ध धर्मग्रन्थों का [[तिब्बती भाषा]] में अनुवाद करने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। बाद में इसी तरह के पारिभाषिक कोश [[चीनी भाषा]], [[मंगोली भाषा]] और [[मंचू भाषा]] के लिये भी बने।
 
==इन्हें भी देखें==