"नया रायपुर": अवतरणों में अंतर

छो robot Adding: en:Naya Raipur
पंक्ति 6:
*नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी:
*पुरखौती मुक्तांगन
*थीम टाउनशिप: नया रायपुर के दक्षिणी दिशा में 159 हेक्टेयर क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपए की लागत से खंडवा तालाब के पास थीम टाउनशिप का अवासीयआवासीय और व्यवसायिकव्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 54 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस अवासीय परिसर में गोल्फ कोर्स, बंगला, विला और अपार्टमेंट शामिल है।
*5 सितारा होटल व कन्वेंशन: नया रायपुर के मध्य में स्थित सेंट्रल पार्क के किनारे 11 हेक्टेयर जमीन पर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में 500 कुर्सियों की क्षमता वाले हाल के निर्माण की तैयारी है। 6 सभाकक्ष में 250 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और 2000 वर्गमीटर का आंतरिक प्रदर्शन क्षेत्र होगा। 150 कमरों की क्षमता वाले होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।<ref> [http://www.bhaskar.com/2009/01/22/0901220405_new_raypur_progrees_in_plot.html नया रायपुर तेज हुई हलचल-दैनिक भास्कर ] </ref>
 
==सन्दर्भ==
{{reflist}}