"सांडवा": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
'''सांडवा''', [[भारत]] में [[राजस्थान]] राज्य के [[शेखावाटी]] क्षेत्र में स्थित [[चुरू जिला|चुरू जिले]] की [[सुजानगढ]] तहसील का एक गाँव है । यह [[जयपुर]]-[[बीकानेर]] [[राजमार्ग]] पर स्थित है । यह जयपुर से 245, बीकानेर से 125 किमी और [[दिल्ली]] से 405 किलोमीटर से किमी दूर है। यह उत्तम स्कूलों और कॉलेजों तथा राजस्थान के प्रसिद्ध पशु मेले के लिए जाना जाता है । यह [[सुजानगढ]] तहसील का सबसे बङी ग्राम पंचायत वाला गाँव है । गाँव में हिन्दु व मुस्लिम धर्म के लोग रहते है हिन्दुओं में ब्राह्मण (पारीक,दाधीच,सारस्वत व गौङ), बनीया(जैन व महेश्वरी),राजपुत,जाट,नाई,दर्जी,सुथार,सुनार,लुहार,नायक,मेघवाल,हरीजन आदि व मुस्लिमों में शेख,छींपा,तेली,कलाल आदि जाति के लोग रहते हैं । गाँव के बीचो बीच बङा बाजार है जहां हर प्रकार की सभी आवश्यक वस्तुएँ मिलती है आसपास के करीब ५० छोटे छोटे गाँवो के लोग अपने दैनिक उपयोग की वस्तुएं यहीं से ले जाते हैं इसके अतिरिक्त गाँव में ग्रामपंचायत,पुलीस थाना,पटवारघर,पोस्ट ओफीस,अस्पताल,पशु अस्पताल,बैंक,मीनी बैंक,वनपौधशाला,कृषि उपज मण्डी की शाखा आदि सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं । - संतोष कुमार तिवाङी
[[श्रेणी:राजस्थान]]