"उड़ान अभिलेखक": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
यह[[चित्र:Black box.aeroplane.JPG|thumb|ब्लैक बॉक्स]]ब्लैक बॉक्स या उड़ान रिकार्डर (अंग्रेजी Flight Recorder) वायुयान में उड़ान के दौरान विभिन्न सूचनाओं को ध्नियांकित करने वाला उपकरण है। इसके जरिए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा सकती है। इसमें विमान से जुड़ी हर जानकारी रिकॉर्ड होती रहती है।
इसमें विमान से जु़ड़ी हर जानकारी रिकॉर्ड होती रहती है।
== स्वरूप और संरचना ==
ब्लैक बॉक्स ‘ब्लैक’ अर्त् काला रंग का नहीं बल्कि सामान्यतः लाल या गहरा नारंगी रंग का होता है। इसके अंदर वायुयान में होने वाली बातचीत, , एटीसी और क्रू के सदस्यों के बीच हुई बातचीत और परिवेश की ध्वनियां रिकॉर्ड होती हैं। जिसकी समीक्षा कर हादसे के कारणों की सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ब्लैक बॉक्स 270 नॉट्स तक के आघात वेग और अत्यधिक तापमान को भी झेल जाता है। यही वजह है कि किसी भी विमान हादसे में विमान में आग लगने और उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बावजूद ब्लैक बॉक्स को नुकसान नहीं पहुंचता। हर तरह का दबाव, आग झेल लेने के बावजूद उसमें मौजूद जानकारी सुरक्षित रहती है।
ब्लैक बॉक्स ‘ब्लैक’ अर्त् काला रंग का नहीं बल्कि सामान्यतः लाल या गहरा नारंगी रंग का होता है।
इसके अंदर वायुयान में होने वाली बातचीत, , एटीसी और क्रू के सदस्यों के बीच हुई बातचीत और परिवेश की ध्वनियां रिकॉर्ड होती हैं। जिसकी
समीक्षा कर हादसे के कारणों की सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
 
 
 
ब्लैक बॉक्स 270 नॉट्स तक के आघात वेग और अत्यधिक तापमान को भी झेल जाता है। यही वजह है कि किसी भी विमान हादसे में विमान में आग लगने और उसके दुर्घटनाग्रस्त
हो जाने के बावजूद ब्लैक बॉक्स को नुकसान नहीं पहुंचता। हर तरह का दबाव, आग झेल लेने के बावजूद उसमें मौजूद जानकारी सुरक्षित रहती है।
 
सामान्यत: ब्लैक बॉक्स को हवाई जहाज के पिछले हिस्से में रखा जाता है, क्योंकि अगले हिस्से को ‘क्रश जोन’ माना जाता है। ब्लैक बॉक्स की मजबूत बॉडी स्टील या
Line 17 ⟶ 9:
== संदर्भ श्रोत ==
[[श्रेणी:वायुयान]]
[[en:Flight recorder]]