"उड़ान अभिलेखक": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 4:
 
== इतिहास ==
वर्ष [[1953]]-54[[१९54]] में हवाई हादसों की श्रंखला के बाद [[हवाई जहाज]] में एक ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत महसूस की गई थी जो कि दुर्घटना के समय या उससे तुरंत पहले वायुयान में होने वाले हलचलों और आँकड़ों को संग्रहित कर रख सके तथा जो दुर्घटनाओं में सुरक्षित रहे।
 
[[1954]] में ब्लैक बॉक्स का पहला मॉडलप्रारूप हवाई जहाज में लगाया गया। समय-समय पर इसकी बनावट में बदलाव आते रहे हैं। शुरू में इसे ‘रेड एग’ पुकारा गया था, जो रंग केकी लिहाजदृष्टि से उसका ज्यादाअधिक सटीकउपयुक्त नाम था। ब्लैक बॉक्स के शुरुआती मॉडलोंप्रारूपों में उसकी भीतरी दीवार को काला रखा जाता था। वह फोटो फिल्म आधारित डाटाआँकड़ा रिकॉर्डरसंग्राहक था और भीतरी काला रंग किसी डार्कअंधेरे रूमकक्ष की तरह काम करता था। शायद वहीं से इसका नाम ब्लैक बॉक्स पड़ा।
 
== स्वरूप और संरचना ==