"नैनीताल महोत्सव": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो साँचा {{आधार}}
पंक्ति 1:
{{आधार}}
उत्तर भारत की प्रख्यात पर्यटक नगरी [[नैनीताल]] में नगर पालिका परिषद नैनीताल के द्वारा वर्ष 1952 से माह अक्टूबर में शरदोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया गया। वर्ष 1970-71 से पर्यटन विभाग द्वारा इस आयोजन को अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। तद्दोपरान्त यह आयोजन नगर पालिका परिषद नैनीताल एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान सेआयोजित किया जाता रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं क्रीड़ा कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस आयोजन से उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में आफ सीजन के दौरान भी पर्यटकों का गमनागमन बना रहता है ।