"बहुभुज": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो साँचा {{आधार}}
पंक्ति 1:
{{आधार}}
 
'''बहुभुज''' एक त्रिकोणमितीय आकृति है जो [[समतल]] सतह पर बना होता है. बहुभुज कई [[सरल रेखा]]ओं से बंद होता है. इन सरल रेखाओं को [[भुजा]] कहते हैं. जहां दो सरल रेखाएं मिलती हैं वो जगह [[कोण]] कहलाता है.
बहुभुज अंग्रेजी शब्द पोलीगोन का हिंदी रूपांतरण है. अंग्रेजी में पोलीगोन शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों को मिलने से बना है. इसमें पहला शब्द पोली यानी बहुत और गोनिया यानी कोण. इस तरह पोलीगोन का अर्थ [[बहुकोण]] है. इसी तरह बहुभुज [[संस्कृत]] के दो शब्दो के मेल से बनाया गया है. जिसमें बहु यानी अनेक और भुज यानी भुजा अर्थ देता है. हिंदी में अंग्रेजी के कोण की जगह भुजा को स्वीकार किया गया है. और इस तरह बहुभुज का जन्म हुआ है.