"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 218:
 
==पीडीएफ़ कड़ी==
आजकल हिन्दी विकि के लेखों के बाँई ओर '''Download as PDF ''' लिखा हुआ आ रहा है। यह एक अच्छी उपलब्धि है और इससे हिन्दी पढज्ञे वाले हिन्दी के लेखों को डाउनलोड भी कर दकेंगे। लेकिन क्या यह ''Download as PDF'' को हिन्दी में नहीं लिखा जा सकता? अभी बाँई ओर की पट्टी पर सब कुछ हिन्दी में लिखा हुआ है और इसलिए अंग्रेज़ी में लिखा हुआ कुछ अजीब सा लग रहा है। मेरे विचार से इसे '''पीडीएफ़ रूप में डाउनलोड करें''' नाम से या और कुछ जो उपयुक्त लगे, कर देना चाहिए। [[सदस्य:रोहित रावत|रोहित रावत]] १५:५२, २८ जुलाई २०१० (UTC)
 
जी हाँ यह सब हमारे उन सदस्यों के समर्थनों का परिणाम है जिन्होने सही समय पर एवं उचित मात्रा में पीडिफ क्रियेटर के लिये समर्थन दिये परन्तु यह पीडीएफ़ डाउनलोडर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है इसमें अभी समय लग सकता है अतः सदस्य थोड़ा धैर्य रखें। हाँ इस कड़ी का नाम मैनें रोहित जी के कहे अनुसार '''PDF रूप में डाउनलोड करें''' कर दिया है, यहाँ PDF डिफाल्ट सेटिंग के कारण आ रहा है बाकि का अनुवाद हिन्दी में कर दिया गया है-- [[चित्र:Penpaper.png|38px]]<span style="background:#F0DC82; border:1px solid #FFD700;">[[चित्र:Admin logo.gif|30px|यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।]]<small>[[User:Mayurkumar |'''<font color="#FF4500">मयुर</font> <font color="#008000">कुमार</font>''']]</small> | <small>[[सदस्य वार्ता:Mayurkumar |<font color="#1C39BB">वार्ता</font>]]</small>&nbsp;</span> १८:५३, २८ जुलाई २०१० (UTC)