"द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स": अवतरणों में अंतर

छो साँचा {{आधार}}
छो removing आधार
पंक्ति 1:
{{आधार}}
 
 
[[चित्र:Tolkien_ringTolkien ring.jpg|400px|right|thumb|वो शैतानी अंगूठी : एक कलाकार की छवि]]
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स''' ([[:en:The Lord of the Rings]], मतलब '''अंगूठियों का मालिक''') अंग्रेज़ी में रचित एक उपन्यास है जिसके (ब्रिटिश) लेखक [[जे. आर. आर. टोल्किन]] हैं । ये उपन्यास असल में तीन किताबों का सिलसिला है , जो ख़ुद की टोल्किन के एक पिछले कार्य [[द हॉबिट]] की एक कड़ी की तरह है । इन उपन्यासों का 2001, 2002 और 2003 में तीन हॉलिवुड फ़िल्मों में फ़िल्मांकन हुआ था, जिसके निदेशक [[पीटर जैक्सन]] हैं । तीनों फ़िल्में हॉलिवुड में धूम-धाम से हिट रहीं और इन्होंने कई [[ऑस्कर]] इनाम भी जीते । इस उपन्यास की कहानी काल्पनिक है ।
 
पंक्ति 27:
== उपन्यास की कहानी ==
=== '''पहली कड़ी : द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द फ़ॅलोशिप ऑफ़ द रिंग''' ===
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द फ़ॅलोशिप ऑफ़ द रिंग''' (''The Lord of the Rings--TheRings—The Fellowship of the Ring,'' यानि, '''अंगूठियों का मालिक--अंगूठी की मैत्री''') इस सिलसिले की पहली कड़ी थी । इस पूरी शृंखला का नायक है '''शायर''' नाम के एक छोटे से गाँव का एक हॉबिट '''फ़्रोडो बैगिन्स''' ([[:en:Frodo Baggins]]) । फ़्रोडो बिल्बो बैगिन्स का भतीजा था ।
 
नोट करें कि अपने जीनियस का परिचय देते हुए टोल्किन ने न केवल एक पूरी पौराणिक गाथा की रचना की, बल्कि उसमें कम से कम दो नयी क्रित्रिम भाषाएँ भी बनायीं : ख़ास तौर पर गन्धर्वों की शास्त्रीय भाषा '''क्वेन्या''' ([[:en:Quenya]]) और उनकी लोकभाषा '''सिन्दारिन''' ([[:en:Sindarin]]) । दोनो भाषाओं के कई शब्द और वक्य पूरे उपन्यास में अंग्रेज़ी के बीच छितरे हुए हैं ।
पंक्ति 46:
1. '''पहला अध्याय : ईसेनगार्ड की ग़द्दारी'''
 
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द टू टावर्स''' (''The Lord of the Rings--TheRings—The Two Towers,'' यानि, '''अंगूठियों का मालिक--दो मीनरें''') इस सिलसिले की दूसरी कड़ी है । सिलसिले की मध्य कड़ी होने की वजह से इसकी कहानी एकाएक ही शुरु होती है, बिना किसी चीज़ की जान-पहचान दिये, और एकाएक ही ख़त्म भी हो जाती है । इसकी कहानी सौरॉन की काली मीनार '''बाराद-दूर''' और सारूमान की काली मीनार '''ऑर्थैंक''' के बीच की मैत्री के ईद-गिर्द घूमती है ।
 
दैत्यों द्वारा पकड़े गये दोनो हॉबिट मेरी और पिप्पिन सभी दैत्यों में हुई एक झड़प का फ़ायदा उठाकर फ़ैंगोर्न जंगल के अन्दर भाग जाते हैं । वहाँ उनको इंसाननुमा पेड़ '''एन्ट''' मिलते हैं । एन्ट पेड़ों के चरवाहे थे और उनको इस बात का बहुत रोष था कि सारुमान पेड़ों को काटकर अपनी भट्टियों के लिये इन्धन का बन्दोबस्त कर रहा है । मेरी और पिप्पिन एन्टों के सरदार ट्रीबियर्ड और बाकी एन्टों को मना लेते हैं कि उन्हें भी सारुमान के ख़िलाफ़ लड़ाई में मदद करनी चाहिये । आरागॉर्न, गिम्ली बौना और गन्धर्व लेगोलास मेरी और पिप्पिन की खोज करते-करते रोहान के सल्तनत में पहुँचते हैं, जहाँ रोहान के घुड़सवार उनको बताते हैं कि उनहोंने पिछली रात दैत्यों के एक समूह से युद्ध किया था और किसी को भी ज़िन्दा नहीं बख़्शा । पर आरागॉर्न मेरी और पिप्पिन की खोज जारी रखते हुए फ़ैंगोर्न जंगल में चले जाते हैं । वहाँ उनको एक जादूगर मिलता है, जिसे पहले तो वो लोग सारुमान समझते हैं, पर बाद में उन्हें ज्ञान होता है कि वो गैन्डैल्फ़ है, जो कि मोरिया की खदान से बालरोग को हराकर और फिर पुनर्जीवित होकर वापिस आया है । वहाँ से चारों रोहान की सल्तनत की राजधानी की ओर रवाना होते हैं । रोहान के आधे-पागल हो चुके राजा थेओडन को गैन्डैल्फ़ ठीक करता है और उसके दुष्ट सलाहकार ग्रीमा केंचुआज़बान को देश निकाला दे दिया जाता है (ग्रीमा सारुमान के पास शरण लेता है) । गैन्डैल्फ़ थेओडन को समझाता है कि उसके राज्य पर सारूमान की बुरी नज़र लगी हुई है । उधर सारुमान ने रोहान पर अपनी उरुक-हाइ सेना द्वारा चढ़ाई कर दी । हेल्म की घाटी में उरुक-हाइ और रोहानवासियों के बीच भयानक युद्ध होता है । उस समय गैन्डैल्फ़ एओमर की आदमियों को इकट्ठा करने पहाड़ियों पर चला जाता है । सुबह होते होते गैन्डैफ़ उन सभी आदमियों के साथ वापिस आता है, जो दैत्यों को परास्त कर देते हैं । भागते हुए दैत्य एक नये वन में शरण लेते हैं, जो असल में एन्टों द्वारा लाये गये हूओर्न (आधे-पेड़, आधे एन्ट) थे । वहाँ सभी दत्य हूओर्न द्वारा मारे जाते हैं । इसके बाद बदला लेने थेओडन और अन्य लोग एक सेना लेकर ऑर्थैंक जाते हैं ।
पंक्ति 57:
 
=== '''तीसरी कड़ी : द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द रिटर्न ऑफ़ द किंग''' ===
'''द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स--द रिटर्न ऑफ़ द किंग''' (''The Lord of the Rings--TheRings—The Return of the King,'' यानि, '''अंगूठियों का मालिक--राजा की वापसी''') इस सिलसिले की तीसरी कड़ी है ।
 
1. '''पहला अध्याय : अंगूठी की जंग'''
पंक्ति 95:
{{Link FA|ro}}
{{Link FA|th}}
 
[[als:Der Herr der Ringe]]
[[ang:Se Hlāford þāra Hringa]]