"पूर्णागिरी मेला": अवतरणों में अंतर

छो साँचा {{आधार}}
छो Removing {{आधार}} template using AWB (6839)
पंक्ति 1:
{{आधार}}
 
 
[[Image:Maa_purna_giriMaa purna giri.jpg||200px|thumb|आं अन्नपूर्णा]]
[[नैनीताल]] जनपद के पड़ोस में और [[चंपावत]] जनपद में अवस्थित [[पूर्णागिरी]] का मंदिर अन्नपूर्णा शिखर पर ५५०० फुट की ऊँचाई पर है । कहा जाता है कि दक्ष प्रजापति की कन्या और शिव की अर्धांगिनी सती की नाभि का भाग यहाँ पर विष्णु चक्र से कट कर गिरा था । प्रतिवर्ष इस शक्ति पीठ की यात्रा करने आस्थावान श्रद्धालु कष्ट सहकर भी यहाँ आते हैं । यह स्थान टनकपुर से मात्र १७ कि.मी. की दूरी पर है । अन्तिम १७ कि.मी. का रास्ता श्रद्धालु अपूर्व आस्था के साथ पार करते हैं ।
 
पंक्ति 23:
 
वास्तव में पूर्णागिरी की यात्रा अपूर्व आस्था और रमणीक सौन्दर्य के कारण ही बार-बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी इस ओर आने को उत्साहित सा करती है । इस नैसर्गिक सौन्दर्य को जो एक बार देश लेता है वह अविस्मरणीय आनंद से विभोर होकर ही वापस जाता है । कुमाऊँ क्षेत्र के कुमैंये, पूरब निवासी पुरबिये, थरुवाट के थारु, नेपाल के गौरखे, गाँव शहर के दंभ छोड़े निष्कपट यात्रा करने वाले श्रद्धालु मेले की आभी को चतुर्दिक फैलायो रहते हैं
 
 
[[श्रेणी:नैनीताल]]
 
[[श्रेणी:उत्तराखंड के तीर्थ]]