पंक्ति 6:
 
===गर्म हवा से टकराना===
जब कोई गर्म हवा का झोंका ऐसे बादल से टकराता है तब भी उसके फटने की आशंका बढ़ जाती है। उदाहरण के तौर पर २६ जुलाई २००५ को [[मुंबई]] में बादल फटे थे, तब वहां बादल किसी ठोस वस्‍तु से नहीं बल्कि गर्म हवा से टकराए थे। बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्‍वी से १५ किलोमीटर की ऊंचाई पर होती है। इसके कारण होने वाली बारिश करीब १०० मिलीमीटर प्रति घंटा होती है। कुछ ही मिनट में २ सेंटी मीटर से ज्‍यादा बारिश हो जाती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।
 
== भारतीय उपमहाद्वीप में घटनायें ==