"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 246:
 
हाँ यह बिलकुल सही है, पहले भीड़ में से नये एवं अनामक सदस्यों के नाम ढूँढने पड़ते थे।--<small><span style="border:1px solid #999999;padding:1px;">[[User:Shrish|&nbsp;श्रीश e-पण्डित&nbsp;]][[User_talk:Shrish|<font style="color:#ffffff;background:#0099ff;">&nbsp;वार्ता&nbsp;</font>]] </span></small> ११:२९, १८ अगस्त २०१० (UTC)
==प्रबन्धक की तानाशाही ==
[[विकिपीडिया:प्रबन्धक पद के लिये निवेदन]] में प्रबन्धक मयूर ने प्रशासक पद के लिए आवेदन किया था । मैने अपनी जानकारी और विकि पर चल रही गतिविधियों पर आधारित बाते लिखिं । लेकिन मयुर को वे बाते अपने पर प्रहार की तरह लगी और उसने मुझे चेतावनी दी (यह मुझ पर व्यक्तिगत हमला है) मै प्रबन्ध की धिकायत करतअ हुं कि वह अपने पद का दुरुप्योग कर रहा है । सच कहू तो मयुर साहब अभी प्रबन्क होने लायक भी नही है। विरोध का मेरा तरीका लोकतात्रित रह है और रहेगा। मुझे इस तरह ब्लोक नहि किया जा सकता, मै सही बाते कह रहा हूं । उनका यक कथकन कि "मेता पता लगा कर मुझे ब्लोक कर दिया जाय्गा और मेरी बातो को हटाना तानाशाही है। संवाद का जवाब संवाद से दे व्यक्तिगत टिप्प्णी ना करे --[[सदस्य:Logic|Logic]] १२:०८, १८ अगस्त २०१० (UTC)