"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 293:
 
:::मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ एकदम से कैसे प्रारम्भ हो गयी। मैं सभी पुराने एवं नये सदस्यों से निवेदन करुँगा कि कृपया आपस में सौहार्द बनाये रखे। यदि किसी से भूल हो भी जाती है तो उसे सुधारा जा सकता है। हम सभी को मिलकर इस विकि को एक श्रेष्ठ ज्ञानकोश बनाना है जिसके लिये हम सभी को एकता के साथ निरंतर अपना कार्य जारी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा मैं हमारे आई पी मित्र से कहना चाहूँगा कि प्रशासक या प्रबंधक कोई तबका नहीं वरन कुछ अधिकार होते है जो कुछ तकनिकी रुप से कुशल सदस्यों को दिये जाते है ताँकि विकि पर कार्य सुचारु रुप से चलता रहे। गलती किसी से भी हो सकती है परन्तु इस विकि पर उन गलतियों को सुधारा जा सकता है तानाशाही तो तब होती है जब अपने अधिकार को किसी के ऊपर जबरदस्ती थोपा जाये। कृपया अपने आन्तरिक द्वेष या इर्ष्या को अपने मन, बुद्धि एवं विकि के ऊपर हावि न होने दें। जो लोग चाहे उनमें कई कमियाँ है यहाँ कम से कम निरंतर लेख बना रहे है विकि को और सम्रद्ध बना रहे है जिससे आने वाले समय में युवा पीढि को हिन्दी भाषा में विकिसित जानकारियाँ मिल पाएं, सच में विकि उन सदस्यों का बहुत आभारी है जो व्यर्थ में यहाँ किसी का मनोबल न गिराकर केवल रचनात्मक लेख बना रहे है। मैं तथा विकिपीडिया के समस्त पाठक उन सदस्यों के आभारी रहेंगे। अतः अपनी ऊर्जा यहां लेख बनाने में लगाये जिससे सभी विकि पाठको का हित हो --<span style="background:#F0DC82; border:1px solid #FFD700;">[[चित्र:Admin logo.gif|30px|यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।]][[User:Mayur |'''<font color="#FF4500">Ma</font><font color="#008000">yur</font>''']][[सदस्य वार्ता:Mayur |<font color="#1C39BB">(Talk</font>]]•[[special:EmailUser/mayur |<font color="#1C39BB">Email)</font>]]&nbsp;</span> ०९:२६, २२ अगस्त २०१० (UTC)
:ये सब मयूर प्रबनधक आपके जैसे तानाशाही रवैये के कारण हो रहा है । आप जैसे तानाशाही लोगो ने ही शायद यहा का माहोल बिगाडा है । अगर जैस आपने मेरे साथ किया है अगर आप यही काम अंग्रेजी विकि पर करते तो अब तक प्रब्न्धक की सीट से हटाए जा चुके होते । जहां तक ये उपर लिखे गलत और झूठे हस्ताक्षरो का आरोप है तो ये बडा ही संगीन आरोप लगअ है । इसका पता चलना ही चाहिए ।--[[सदस्य:Logic|Logic]] ११:२९, २२ अगस्त २०१० (UTC)