"लाघव चिह्न": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''लाघव चिह्न''' (॰) [[हिन्दी]] एवं [[देवनागरी]] लिपि आधारित अन्य भाषाओं में संक्षिप्ति चिह्न (abbreviation sign) के रुप में प्रयोग होता है। इसका [[यूनिकोड]] कूट मान 0970 है।
 
[[अंग्रेजी]] में संक्षेपीकरण (abbreviation) के लिये फुलस्टॉप (.) का प्रयोग किया जाता है, हिन्दी में इस कार्य के लिये [[लाघव चिह्न]] (॰) होता है। प्रायः यह चिह्न कीबोर्ड पर अथवा टाइपिंग औजार में सुलभ न होने से लोग इसके स्थान पर फुलस्टॉप का ही प्रयोग कर लेते हैं जो कि अशुद्ध है।
 
उदाहरण: सही - डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद, गलत - डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सही - ऍम॰ ए॰, गलत - ऍम. ए.
पंक्ति 11:
 
*इस चिह्न को टाइप करने का सरलतम तरीका है कि किसी भी [[वर्ड प्रोसैसर]] में इसके [[यूनिकोड]] कूट 0970 को टाइप करें तथा उसे सलैक्ट करके Alt-X दबा दें, वह लाघव चिह्न में बदल जायेगा।
 
*[[विकिपीडिया]] सम्पादित्र में लाघव चिह्न टाइप करने के लिये सम्पादन पन्ने के नीचे दिये गये "सम्पादन उपकरण" में देवनागरी चुनें। इसमें हिन्दी अंकों के बाद सबसे अन्तिम स्थान पर लाघव चिह्न दिया गया है। पक्का करने के लिये बटन पर माउस प्वाइंटर रोककर टूलटिप चैक करें।
 
[[श्रेणी:हिन्दी]]