"कोथ": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:ULCERCELLULITIS1.JPG|right|thumb|300px|मधुमेहग्रस्त व्यक्ति के पैर में कोथ - इसका कुछ भाग शुष्क है और कुछ भाग आर्द्र है।]]
जब किसी भी कारण से शरीर के किसी भाग अथवा बड़े ऊतक-समूह की मृत्यु हो जाती है तब उस व्याधि को '''कोथ''' (ग्रैंग्रीन अथवा मॉर्टिफिकेशन, Gangrene or Mortification) कहते हैं। कोथ जानलेवा स्थिति का संकेत है। कोथ शब्द प्राय: उन बाहरी अंगों के ऊतकों की मृत्यु के लिये उपयोग किया जाता है जो हमको दिखाई देते है। इस रोग में ऊतक का नाश अधिक मात्रा में हो जाता है। धमनी के रोग, धमनी पर दबाव या उसकी क्षति, विषैली ओषधियों, जैसे अरगट अथवा कारबोलिक अम्ल का प्रभाव, बिछौने के व्रण, जलना, धूल से दूषित व्रण, प्रदाह, संक्रमण, कीटाणु, तंत्रिकाओं का नाश तथा मधुमेह आदि कोथ के कारण हो सकते हैं।
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/कोथ" से प्राप्त