"विवर्तन": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 15:
 
== फ्राउनहोफर विवर्तन ==
फ्रोनहोफर विवर्तन:- एसा विवर्तन जिसमें प्रकाश श्रोत तथा पर्दा अवरोधक से अनन्त दूरी पर हो।
=== राजेश ===
=== अकेले रेखाछिद्र का विवर्तन पैटर्न (Diffraction pattern of single slit) ===
[[सोडियम]] लैप से पीले रंग का एकवर्णी प्रकाश (monochromatic light) प्राप्त होता है। एक [[लेंस]] की सहायता से इस प्रकाश को एक काले पर्दें में कटे हुए अत्यंत सँकरे रेखाछिद्र (slit) पर डाला जाए, तो यही रेखाछिद्र स्वयं एक प्रकाश स्रोत का काम देता है। अब इस रेखाछिद्र के आगे लेंस लगाकर समांतर किरणपुंज को एक दूसरे रेखाछिद्र पर डाला जाए तथा इस रेखाछिद्र के पीछे सफेद पर्दा रखा जाए, तो पर्दें पर दूसरे रेखाछिद्र का विवर्तन पैटर्न बन जाता है। इस पैटर्न के बीच में अत्यंत तीव्र बैंड (intense band) या पट्टी होती है। इस पट्टी के दोनों ओर अपेक्षाकृत बहुत कम तीव्रता की और भी पट्टियाँ पाई जाती हैं। बीचवाली पट्टी को '''मुख्य उच्चिष्ठ''' (Principal Maxima) तथा अन्य पट्टियों को द्वितीयक उच्चिष्ठ (Secondary Maxima) कहते हैं।