"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 434:
:दूसरो को भाषा ज्ञान देने से पहले स्वयं उसे ग्रहण करे, यदि आपने दूसरों के लेख छोड़ कभी अपने वाक्यों में हिन्दी की अशुद्धियाँ देखी होती तो आज आपकी हिन्दी उत्कर्ष पर होती। बात रही मेरे कर्तव्य की तो वह तो यह भी है कि आप (जो अपने छदम खाते से इस विकि पर संपादन कर इसकी नीतियों को भंग कर रहे है।) पर कार्यवाही करुं परन्तु आपके भूतपूर्व प्रबंधकिय एवं समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए मेरा कर्तव्य मुझे ऐसा करने से रोकता है।
:खैर यह सब तो समस्त विकियों पर चलता ही रहता है परन्तु हिन्दी विकि पर किसी सदस्य पर कार्यवाही का प्रचलन बहुत कम रहा है जो इसके कम बर्बरता रहित एवं निरपेक्ष होने का प्रमाण है, मैं आपसे यही अनुरोध करुँगा कि आप जैसे वयक्तित्व को इस विकि पर रचनात्मक लेख बनाने में अपनी उर्जा लगानी चाहिये, किसी भी विकि पर किसी भी सदस्य को जबर्दस्ती कार्य नहीं थोपा जा सकता यह उसकी रुची एवं कार्य में व्यस्त होने पर निर्भर है। अत: आप ऐसा कोई भी कार्य देखते है तो उसे पहले स्वयं करने का प्रयास करे यदि उस कार्य को करने में आप असमर्थ है तब जाकर किसी अनुभवी सदस्य अथवा प्रबंधक की सहायता ले, शुभकामनाएँ--<span style="background:#F0DC82; border:1px solid #FFD700;">[[चित्र:Admin logo.gif|30px|यह सदस्य हिन्दी विकिपीडीया के प्रबंधक है।]][[User:Mayur |'''<font color="#FF4500">Ma</font><font color="#008000">yur</font>''']][[सदस्य वार्ता:Mayur |<font color="#1C39BB">(Talk</font>]]•[[special:EmailUser/mayur |<font color="#1C39BB">Email)</font>]]&nbsp;</span> ०९:२५, १८ नवंबर २०१० (UTC)
:अरे वाह एक तो काम नही आता दूसरे धमकी देते है। मैने पहले ही कहा है कि मै यहां विकि के नियम के अनुसार लिखता हुँ । किसी के पिता जी भी मुझे नही रोक सकते यह आप भी ठीक से जानते हैं । मेरे जिस प्रबन्धकिय रूप की आप बात कर रहें है आप उसे ही क्यो नही ब्लोक कर देते (जैसा आपने पहले भी कहा है)। प्रबन्धक होने के नाते आपके जो काम है वो करे वरना दूसरे ज्ञानवान हिन्दी जानने वाले लेखको को लिखने का और अपनी बात कहने का मौका दे और अपनी ठेकेदारी बंद करें -- [[सदस्य:Logic|Logic]] ११:२७, १८ नवंबर २०१० (UTC)