"पोंगल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 28:
१४ जनवरी का दिन उत्तर भारत में मकर संक्रान्ति के नाम से मनाया जाता है जिसका महत्व सूर्य के [[मकर रेखा]] की तरफ़ प्रस्थान करने को लेकर है । इसे [[गुजरात]] तथा [[महाराष्ट्र]] में [[उत्तरायन]] कहते हैं, जबकि यही दिन [[आन्ध्र प्रदेश]], [[केरल]] तथा [[कर्नाटक]] (ये तीनों राज्य तमिल नाडु से जुड़े हैं) में संक्रान्ति के नाम से मनाया जाता है । [[पंजाब]] में इसे [[लोहड़ी]] के नाम से मनाया जाता है ।
 
दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में पोंगल का त्यौहार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का स्वागत कुछ अलग ही अंदाज में किया जाता है । सूर्य को अन्न धन का दाता मान कर चारदिनोंचार दिनों तक उत्सव मानाया जाता है और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जाताहै।जाता है। विषयकी गहराई में जाकर देखें तो यह त्यौहार कृषि एवं फसल से सम्बन्धित देवताओंको समर्पित है ।
 
== नाम ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/पोंगल" से प्राप्त