"१९ जनवरी": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 15:
** पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया। देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।
** अंतरिक्ष में व्यापक मौजूदगी दर्ज कराने के अपने महत्वाकांक्षी कम्पास कार्यक्रम को पूरा करने में जुटे चीन ने 35 उपग्रहों की श्रृंखला के तीसरे उपग्रह का भी सफलता के साथ प्रक्षेपण किया।
* [[1975]]- हिमाचल प्रदेश में भूकंप
* [[1966]] - इंदिरा गाँधी को भारत का तीसरा प्रधानमंत्री चुना गया।
* [[2008]]- सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया के साथ समझौता किया।
* [[2009]]- झारखण्ड में राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय किया। सूर्यशेखर गांगुली ने पार्श्वनाथ शतरंज ख़िताब जीता।
2010- पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने बीटी बैंगन का विरोध किया। देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।
 
== जन्म ==