"आर्सेलर मित्तल": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 19:
}}
 
आर्सेलर मित्तल एक वैश्विक इस्पात कंपनी है जिसका मुख्यालय एवेन्यू डी ला लिबेर्टॅ, [[लक्ज़मबर्ग]] मे स्तिथ है। यह दुनिया में सबसे बड़ी [[इस्पात]] उत्पादक कंपनी है और [[मोटर वाहन]], निर्माण, घरेलू उपकरणों और पैकेजिंग में उपयोग के लिए इस्पात मे अग्रणी है।
यह कच्चे माल की आपूर्ति के लिये विस्तृत आपूर्ति व्यवस्था और व्यापक वितरण नेटवर्क संचालित करती है।कंपनी की स्थापना २००६ मे आर्सेलर और मित्तल इस्पात के विलयन से हुआ था।
यह २०१० के [[फॉर्च्यून]] ग्लोबल ५०० की सूची में ९९ स्थान पर है
 
== इतिहास ==
इसकी [[यूरोप]], [[एशिया]], [[अफ्रीका]] और [[अमेरिका]] में औद्योगिक उपस्थिति सभी प्रमुख इस्पात बाजार, परिपक्व से लेकर उभरते हुये तक मे लाभ पहुँचाता है। आर्सेलर मित्तल उच्च वृद्धिदर वाले भारतीय और चीनी बाजारों मे अपनी स्थिति को विकसित कर रही है.
 
आर्सेलर मित्तल के २००७ के महत्वपूर्ण वित्तीय आँकड़े प्रकाशित करते है कि कंपनी का [[राजस्व]] 105.2 अरब [[डॉलर]] था तथा 11.6 करोड कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ जो वैश्विक इस्पात उत्पादन का लगभग १० फिसदी है।