"संकेत प्रसंस्करण": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 39:
 
==प्रसंस्करण के प्रकार==
संकेतों का प्रसंस्करण उनके एनॉलॉग स्वरूप में ही किया जाता है तो इसे [[एनॉलॉगअनुरूप संकेत प्रसंस्करण]] (Analog signal processing) कहते हैं। उदाहरण के लिये संकेतों का [[आवर्धन]] एक एनॉलॉग संकेत प्रसंस्करण है। इसके बजाय यदि संकेतों को आंकिक (डिजिटल) स्वरूप में बदलने के बाद उनपर कुछ प्रसंस्करण किया जाता है तो वह [[आंकिक संकेत प्रसंस्करण]] कहलाता है। आजकल शक्तिशाली आंकिक युक्तियों के प्रादुर्भाव के कारण आंकिक संकेत प्रसंस्करण का महत्व, दायरा और शक्ति बढती जा रही है।
 
इसी प्रकार, संकेतों का प्रसंस्करण समय-प्रक्षेत्र (टाइम डोमेन) में किया जा सकता है अथवा आवृत्ति-डोमेनप्रक्षेत्र में।
संकेतों का प्रसंस्करण उनके एनॉलॉग स्वरूप में ही किया जाता है तो इसे [[एनॉलॉग संकेत प्रसंस्करण]] (Analog signal processing) कहते हैं। उदाहरण के लिये संकेतों का [[आवर्धन]] एक एनॉलॉग संकेत प्रसंस्करण है। इसके बजाय यदि संकेतों को आंकिक (डिजिटल) स्वरूप में बदलने के बाद उनपर कुछ प्रसंस्करण किया जाता है तो वह [[आंकिक संकेत प्रसंस्करण]] कहलाता है। आजकल शक्तिशाली आंकिक युक्तियों के प्रादुर्भाव के कारण आंकिक संकेत प्रसंस्करण का महत्व, दायरा और शक्ति बढती जा रही है।
 
 
इसी प्रकार, संकेतों का प्रसंस्करण समय-डोमेन में किया जा सकता है अथवा आवृत्ति-डोमेन में।
 
 
 
==इन्हें भी देखें==