"धारामापी": अवतरणों में अंतर

छो Removing {{आधार}} template
No edit summary
पंक्ति 1:
 
[[Image:Galvanometer scheme.png|thumb|दी'अर्सोंवल (D'Arsonval) धारामापी में गति]]
 
'''धारामापी''' या गैल्वानोमीटर (galvanometer) एक प्रकार का [[अमीटर]] ही है। यह किसी परिपथ में धारा मापने या धारा की उपस्थिति का पता करने के लिये प्रयोग किया जाता है। प्रायः इसपर एम्पीयर, वोल्ट या ओम के निशान नहीं लगाये गये रहते हैं।
 
*धारामापी के समान्तर समुचित मान वाला छोटा प्रतिरोध (इसे शंट कहते हैं) लगाकर इसे [[अमीटर]] की तरह प्रयोग किया जाता है।
 
* धारामापी के श्रेणीक्रम में समुचित मान का बड़ा प्रतिरोध (इसे मल्टिप्लायर) लगाकर इसे [[वोल्टमापी]] की भांति प्रयोग किया जाता है।
 
==प्रकार==
धारामापी कई प्रकार के हो सकते हैं-
* डी-आर्सोनवल गति पर आधारित (या, घूमने वाली क्वायल वाला)
* मूविंग आइरन टाइप
* डाइनेमोमीटर टाइप गति पर आधारित
* जूल हीटिंग पर आधारित
==बाहरी कड़ियाँ==
* [http://www.magnet.fsu.edu/education/tutorials/java/galvanometer/index.html Galvanometer - Interactive Java Tutorial] National High Magnetic Field Laboratory