"सूक्ष्मराष्ट्र": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 6:
सर्वप्रथम लघुराष्ट्र 19 वी सदी के प्रारंभ में दिखने लगे. सबसे पुराने उदाहरानो में से एक है कोकोस द्वीप था, इस पर क्लुनिस-रोस परिवार राज करता था.
रेदोंदा एसा सबसे पुराना एसा देश जो आधुनिक काल तक जीवित रहने में कामयाब हो गया, यह 1865 में करेबियन में स्तापित हुआ था. परन्तु यह अपने आप को एक प्रभुराष्ट्र में तब्दील करने में यह नाकाम रहा.परन्तु यह आज भी जीवित है और इस की एक अपनी अद्वितीय साहित्य, अपना राजा और शिष्टजन है. फ़िलहाल रेदोंदा के सिंघासन के कम से कम चार दावेदार है.
 
==1960 से 1980 तक का इतिहास==
इस काल में कई अच्छे जमीनी लहुराष्ट्र स्थापित हुए. इनमे सीलैंड(Sealand) पहला था. यह आज भी जीवित है और सबसे महान लहुराष्ट्र के रूप में जाना जाता है. यह द्वितीय विश्व युद्ध के एक खली पड़े एक अंग्रेजी समुद्री दुर्ग पर बना. सीलैंड को लहुराष्ट्र दुनिया का अम्रीका भी कहा जाता है. अंग्रेजो ने इस किले पर एक शक्तिशाली एंटी एयरक्राफ्ट बन्दुक भी लगाई थी क्यों की इस किले का मुख्य उदेश्य नाज़ी लुफ्वाफा के हमलावर हवाईजहाजो को और नाज़ी मिसाइल वी 2 को बेदना था. जब सीलैंड स्थापित हुआ था यह अंग्रेजी जल सीमा के भाहर था परन्तु बाद में अंग्रेजी सरकार ने अपनी जल सीमा बड़ाई और अब यह अंग्रेजी जल सीमा के अंतर्गत आता है.