"सूक्ष्मराष्ट्र": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 10:
इस काल में कई अच्छे जमीनी लहुराष्ट्र स्थापित हुए. इनमे सीलैंड(Sealand) पहला था. यह आज भी जीवित है और सबसे महान लहुराष्ट्र के रूप में जाना जाता है. यह द्वितीय विश्व युद्ध के एक खली पड़े एक अंग्रेजी समुद्री दुर्ग पर बना. सीलैंड को लहुराष्ट्र दुनिया का अम्रीका भी कहा जाता है. अंग्रेजो ने इस किले पर एक शक्तिशाली एंटी एयरक्राफ्ट बन्दुक भी लगाई थी क्यों की इस किले का मुख्य उदेश्य नाज़ी लुफ्वाफा के हमलावर हवाईजहाजो को और नाज़ी मिसाइल वी 2 को बेदना था. जब सीलैंड स्थापित हुआ था यह अंग्रेजी जल सीमा के भाहर था परन्तु बाद में अंग्रेजी सरकार ने अपनी जल सीमा बड़ाई और अब यह अंग्रेजी जल सीमा के अंतर्गत आता है.
रोस द्वीप गणराज्य 1968 में एक 400 वर्ग मीटर के प्लेटफोर्म पर बना था. यह इतेलियाई नगर- रिमी तट से 7 मील(11 किमी) की दुरी पर स्तिथ था. इसने अपनी मोहरे छापी और एस्पिरेंतो को अपनी राष्ट्रिय भाषा का दर्जा दिया. परन्तु इटली की सारकार को शक हुआ की यह बिन टैक्स भरे पर्यटन से पैसा कमाने की एक चाल है. टैक्स नहीं दे पाने पर इटेलियन नौसेना ने इसे नेस्तानातूट कर दिया.
सत्तर के दशक में निवडा एक एक करोड़पति ने मिनर्वा मूंगा चट्टान पर एक द्वीप बनाया. उस ने एक 30,000 जनों का एक नया देश बनाने के कल्पना की थी, परन्तु द्वीप बन्ने के कुछ ही समय बाद टोंगा ने यहाँ अपनी सेना भेज कर द्वीप पर कब्ज़ा कर दिया.
 
===ओस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का योगदान==
 
ज्यादातर आधुनिक लहुराष्ट्र ओस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड से है. लहुराष्ट्रवाद यह भुत ही ज्याद सामान्य है. यहाँ पर लहुराष्ट्रवाद एक प्रमुख शोक में से है.
 
इस इलाके के मुख्य लहुराष्ट्र:-
# हट रिवर रियासत- 1970
# बुम्बंगा प्रान्त- 1976
# स्वतंत्र रेनबो क्रीक राज्य -1980s
# अतलानटीयम साम्राज्य- 1981
# स्नेक हिल रियासत- २००३
# ए1
# याब्लोको- 2010