विश्व हेपेटाइटिस दिवस

विश्व हेपेटाइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है इस दिन को मनाने की शुरूआत डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने की थी।

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का इतिहास

नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने हेपेटाइटिस B वायरस की खोज करने के बाद इस वायरस के इलाज के लिए डायगोनस्टिक टेस्ट और वैक्सीन का विकास किया था। डॉ ब्लमबर्ग की इस खोज के सम्मान में हर साल उनके जन्मदिवस पर 28 जुलाई को world hepatitis day मनाया जाता है। इस दिन को मानाने की शुरुआत साल 2008 से की गई थी।


वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे का महत्व

संपादित करें

हेपेटाइटिस एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसके प्रति लोगों को जागरुक करना जरूरी है। लोगों को इस बीमारी के प्रति सचेत करने के लिए इस दिन का खास महत्व है। जागरूकता के अभाव में दुनिया भर में लोग हेपेटाइटिस की चपेट में आ जाते हैं। लिवर से जुड़ी इस बीमारी के कारण जान को खतरा रहता है। दुनिया भर में इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके।