वृत्तिक परामर्श
परामर्श तकनीक
वृत्तिक परामर्श (Career counseling) तथा जीविका मार्गदर्शन (career guidance) अन्य प्रकार के परामर्श (जैसे विवाह सलाह, मनोवैज्ञानिक सलाह) के जैसे ही हैं। करियर काउंसलिंग के क्षेत्र में एक नया प्रयोग हाल के दिनों में और हुआ है। जाने माने मनोवैज्ञानिक कार्ल यंग के सिद्धांतों और ज्योतिष के सिंद्धांतों के मिश्रण से कॉग्निएस्ट्रो नाम की करियर रिपोर्ट ओजस सॉफ्टेक ने तैयार की है।