वेकुंवर बंदरगाह का सम्बन्ध 1914 के कामगाटामारु प्रकरण से है। इस प्रकरण में सिंघापुर में रहने वाले भारतीय गुरदीप सिँह के द्वारा कामगाटामारु नामक जापानी जहाज में 376 भारतीयों को लेकर काम के लिए कनाडा ले जाया गया था। ये कनाडा के बेकुंवर बंदरगाह पर पहुंचे लेकिन इन्हे कनाडा सरकार के नये प्रावधान के कारण वहां प्रवेश नहीं मिल सका।