वेशिका
वेशिका या शिम (shim) उस वस्तु को कहते हैं जो किसी बड़ी वस्तु के साथ लगायी जाती है ताकि छोटी-मोटी त्रुटियों को हटाया जा सके। उदाहरण के लिये, किसी फर्श पर किसी मेज को रखने पर अक्सर मेज के किसी एक पैर के नीचे लकड़ी या कागज घुसाना पड़ता है। इसे ही वेशिका कहते हैं। इसके अलावा गाड़ियों के पुर्जों में एवं अन्य जगहों पर भी इनका उपयोग होता है। सिम प्रायः टेपर (tapered, पच्चर जैसे) होते हैं ताकि इनको आसानी से घुसाया और ऐडजस्ट किया जा सके।