किसी विद्युत परिपथ के समान किन्तु विपरीत दिशा में धारा वहन करने वाले दो चालक तार परस्पर ऐंठकर रस्सी जैसा बना दिये जाते हैं जिससे यह परिपथ ईएमआई से न प्रभावित होता है और न दूसरे परिपथों को प्रभावित करता है। इस तार-युग्म को वेष्टित केबल युग्म (Twisted pair cabling) कहते हैं।

एक केबल जिसमें बिना शिल्ड किये हुए चार वेष्टित-युग्म (ट्विस्टेड पेयर) हैं।

इसका सबसे पहले प्रयोग ग्राहम बेल ने किया था।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें