वोसरा की लड़ाई; Battle of Bosra: सन् 634 ईस्वी में सीरिया के वोसरा नामक शहर में लड़ी गयी थी जो रोमन शासकों का एक प्रमुख केन्द्र था रशीदुन खलीफा हजरत अबू वकर ने इस लड़ाई का नेत्वृव कमांडर अम्र इब्न अल आश, को शोपा था जिसमें मुस्लिम सेना को अभियान में कोई खास सफलता नहीं मिली उसी ही के उपरान्त दुसरे प्रयास के लिए ख़ालिद बिन वलीद को सौपा गया जो मेसोपोटामिया, इराक के सफल विजय अभियानो का नेत्वृत कर चुके थे जो चार हजार मुस्लिम सेना के साथ वोसरा के अभियान का नेत्वृत करते हुए वोसरा की घेरावंदी कर लेते हैं मुस्लिम सेना वोसरा पर विजय प्राप्त कर लेती है इस लड़ाई में रोमन सेना के 8000 सैनिक मारे गये थे। इतिहास में मुस्लिम सेना और रोमन शासकों के विरुध्द यह प्रथम लड़ाई थी जो सात वीं सदी से अधिक समय तक अनेक लड़ाईया जारी रही जिसमें रोमनो की शक्ति क्षीण होती गयी 750 ईस्वी में रोमनो का लेवन्त क्षेत्र का पतन हो गया।

वोसरा की लड़ाई
Battle of Bosra
अरब-बाइज़ेन्टाइन युद्ध और
ह० ख़ालिद बिन वलीद के अभियान, का भाग

वोसरा में स्थित रोमन थिएटर
तिथि जून-जूलाई 634
स्थान वोसर, सीरिया
परिणाम मुस्लिम विजय
योद्धा
रशीदुन खिलाफत वेंजान्टाइन साम्राज्य,
Ghassanids
सेनानायक
ख़ालिद बिन वलीद हरक्यूलस,
रोमन्स
शक्ति/क्षमता
4,000 12,000
मृत्यु एवं हानि
130 8,000

सन्दर्भ संपादित करें