शंकर नेत्रालय
शंकर नेत्रालय चेन्नै का लाभ-निरपेक्ष नेत्र चिकित्सालय है। इसके नाम में 'शंकर' शब्द आदि शंकराचार्य को सूचित करता है। इस चिकित्सालय में पूरे भारत से तथा विश्व भर से लोग आंखों से सम्बन्धित समस्याओं की चिकित्सा के लिये आते हैं।
इस नेत्रालय में १००० कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें प्रतिदिन १२०० रोगियों का इलाज होता है और १०० शल्यकर्म (सर्जरी) प्रतिदिन होती है। इसका वार्षिक राजस्व लगभग १०० मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
शंकर नेत्रालय ने अनेकों प्रसिद्ध नेत्र-चिकित्सक पैदा किये हैं जिनमें मुम्बई के आदित्य ज्योति नेत्र अस्पताल के संस्थापक डॉ एस नटराजन भी शामिल हैं।