शकुंतला ये भारतीय प्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा द्वारा निर्मित कई चित्रोंका नाम है। इन चित्रों में राजा रवि वर्मा ने पुराणों में वर्णित शकुंतला को दर्शाया है जो ऋषि विश्वामित्र तथा स्वर्ग की अप्सरा, मेनका की पुत्री थी। कवी कालिदास के नाटक अभिज्ञानशाकुन्तलम् में शकुंतला एवं राजा दुष्यन्त की विलक्षण कथा है। चित्रकार राजा रवि वर्मा ने इसी कथापे आधारित कई चित्र बनाए है जो शकुंतला को दर्शाते है।