शहरी उपप्रान्त (चीन)
शहरी उपप्रान्त (चीनी: 副省级行政区, फ़ुशॅन्गजी चेन्गशी) जनवादी गणतंत्र चीन के उन नगरों को कहा जाता है जो वैसे तो किसी प्रांत का हिस्सा होने के नाते उसके प्रशासन के अधीन होते हैं, लेकिन जिन्हें आर्थिक और न्याय-सम्बन्धी मामलों में स्वतन्त्र रूप से व्यवस्था करने का अधिकार है।[1] मिसाल के लिए शिआन शहर शान्शी प्रांत की राजधानी भी है लेकिन उसे शहरी उपप्रान्त का दर्जा भी प्राप्त है।
शहरी उपप्रान्तों का नक़्शा
संपादित करेंइन्हें भी देखें
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करें- ↑ Cities in China: recipes for economic development in the reform era, Jae Ho Chung, Psychology Press, 1999, ISBN 978-0-415-20752-2