शामगढ़

मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर

शामगढ़ (Shamgarh) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के मंदसौर ज़िले में स्थित एक नगर है | यह नगर मेवाड़ में आता है तथा मालवा पठार पर स्थित हैं | शामगढ़ के संस्थापक दरबार श्यामसिंह पंवार हैं |।[1][2]

शामगढ़
Shamgarh
{{{type}}}
धर्मराजेश्वर मंदिर
धर्मराजेश्वर मंदिर
शामगढ़ is located in मध्य प्रदेश
शामगढ़
शामगढ़
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°11′17″N 75°38′17″E / 24.188°N 75.638°E / 24.188; 75.638निर्देशांक: 24°11′17″N 75°38′17″E / 24.188°N 75.638°E / 24.188; 75.638
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलामंदसौर ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल24,637
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

धर्मराजेश्वर मंदिर संपादित करें

शामगढ़ में 9वीं शताब्दी में एक ही शिला से तराशा गया धर्मराजेश्वर मंदिर स्थापित है। यह एक 50 मीटर लम्बी, 20 मीटर चौड़ी और 9 मीटर गहरी शिला काटकर बनाया गया। इसमें गर्भगृह, सभामंडप और आंगन है। मंदिर का शिखर उत्तर भारतीय शैली में बना है और इसकी वास्तुशैली की तुलना एलोरा के कैलाश मंदिर से करी गई है। बीच में 14.53 मीटर लम्बाई और 10 मीटर चौड़ाई का एक बड़ा मंदिर स्थित है, जिसके इर्दगिर्द सात छोटे मंदिर हैं। मुख्य मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति सहित शिवलिंग स्थापित है। प्रवेशद्वार पर लक्ष्मी व विष्णु की प्रतिमाएँ तराशी हुई हैं। इनके अलावा भैरव, काली, शिव, गरुड़ और पार्वती की मूर्तियाँ हैं। मंदिर शिव व विष्णु दोनों को समर्पित प्रतीत होता है।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें