शाह मस्ताना बलूचिस्तानी

शाह मस्ताना बलूचिस्तानी

जन्म तिथि - कार्तिक पूर्णिमा के दिन 1891 को हुआ ।


जन्म स्थान - कोटड़ा , तहसील गंधेय जिला: कलात (बलूचिस्तान) पाकिस्तान ।

शाह मस्ताना एक भारतीय प्रसिद्ध संत और सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन डेरा सच्चा सौदा (डी ॰एस॰एस॰) के संस्थापक थे । जिसने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 29 अप्रैल 1948 को सिरसा (आधुनिक हरियाणा) में की थी।  वह मूल रूप से बलूचिस्तान के रहने वाले थे । उसने अपने शिष्यों में से सतनाम सिंह को अपना उतराधिकारी बनाकर डेरा सच्चा सौदा की बागडोर सोंफ दी [1]

संदर्भ संपादित करें

  1. "Dera Sacha Sauda | Famous Religious & Best Tourist Place in India for Spiritual Tourism". Dera Sacha Sauda (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2021-11-29.