शिलाईदह
शिलाईदह (बांग्ला: শিলাইদহ) बांग्लादेश के कुष्टिया जिले के कुमारखाली उपजिला में स्थित एक स्थान है। यह स्थल 'कुठीबाड़ी' नामक एक देशी घर के लिए प्रसिद्ध है जिसका निर्माण द्वारकानाथ ठाकुर ने किया था। [1] रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने अपने जीवन के कुछ दिन यहाँ बिताए थे और अपनी कुछ काविताएँ यहीं रहते हुए रची थी। [2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Bangladesh Parjatan Corporation". Parjatan.gov.bd. 1971-04-14. मूल से 2012-02-14 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2012-10-10.
- ↑ Aman, Amanur (15 May 2012). "Celebration at Shelaidaha Kuthibari". The Daily Star. अभिगमन तिथि 2012-10-10.