शिवदत्त सिंह
शिवदत्त सिंह जी एक आजाद हिंद फौज व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिनका जन्म १८ अगस्त १९१० को उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के नेवादा मुसाफिरखाना मे हुआ था, ये बहुत ही साधारण परिवार से थे, इनके पिता भुल्लु सिंह एक किसान थे, इन्होनो आजादी की लड़ाई के लिए १८ वर्ष की आयु मे घर का त्याग कर दिया और नेता जी सुभाषचन्द्र बोस जी से प्रभावित ह़ोकर १९५२ मे आजाद हिंद फौज भर्ती हुए। इन्हे १९४५ मे अंग्रेजों द्वारा सिंगापुर मे कैद कर लिया गया और १९४६ मे फौज से डिस्चार्ज कर दिया गया, इन्होने ग्राम प्रधान पद पर रहकर समाज सेवा की और २९ मार्च १९८३ होली के दिन ये परलोक सिधार गये।