शिवम मावी

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

शिवम मावी (English: Shivam Mavi) एक भारतीय क्रिकेटर है। दिसम्बर २०१७ में इनका चयन 2018 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय अंडर-१९ क्रिकेट टीम में हुआ।[1] इनका जन्म २६ नवम्बर १९९८ को नोयडा में हुआ था। ये दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते है और ये हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।

शिवम मावी
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म 26 नवम्बर 1998 (1998-11-26) (आयु 25)
नोयडा, उत्तर प्रदेश, भारत
बल्लेबाजी की शैली दाहिने हाथ से
गेंदबाजी की शैली दाहिने हाथ से तेज गेंदबाजी
भूमिका हरफनमौला
स्रोत : क्रिकइंफो, २४ जनवरी २०१८

इसी बीच २०१८ इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में इन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने ३ करोड़ में खरीदा है, मावी का यह पहला इंडियन प्रीमियर लीग होगा।[2]

  1. "Prithvi Shaw to lead India in Under-19 World Cup". ESPN Cricinfo. मूल से 3 दिसंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 December 2017.
  2. नवभारत टाइम्स. "आईपीएल ऑक्शन: युवराज, गेल से भी महंगे रहे U-19 टीम के पेसर शिवम मावी". मूल से 30 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 जनवरी 2018.