शिवाला गाँव, खैर (अलीगढ़)

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक गांव

शिवाला खुर्द खैर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश स्थित एक गाँव है।

शिवाला
—  गाँव  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य उत्तर प्रदेश
ज़िला अलीगढ़
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, अवधी, बुंदेली, भोजपुरी, ब्रजभाषा, पहाड़ी, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://aligarh.nic.in

निर्देशांक: 27°53′N 78°04′E / 27.89°N 78.06°E / 27.89; 78.06

शिवाला में स्थित एक प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर है जो कि सन 1836 का बना हुआ है यह मंदिर शिवाला खुर्द गाँव की आबादी से बाहर बना हुआ था यह मंदिर सबसे पहले का बना हुआ है यहां एक आदर्श स्थल बना हुआ था

गाँव शिवाला कलां में बहुत मंदिर बने हुए है उनमे से एक श्री सिद्ध बाबा के नाम से प्रसिद्द है इस मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक है यहाँ पर साधू संत रहते है यह एक प्रचीन मंदिर है |    यहाँ से लगभग 1.5 किमी की दुरी पर शनि देव का मंदिर है जोकि नदी के किनारे स्थित है यहाँ पर बहुत दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते है

यहाँ पर यातायात की बहुत अच्छी सुबिधा है , हर 10 मिनट पर बस चलती रहतीं है

आदर्श स्थल

संपादित करें

यहाँ एक प्राचीन राधाकिशन मंदिर है शिवाला में एक सिध्द बाबा का भी आलीशान मन्दिर है/जिसकी मान्यता सारे क्षेत्र में है/


शिवाला गौमत से ५किमी पर बाजना मार्ग पर है। जो कि नहर के किनारे स्थित है।

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें