शीतोष्ण पृथुपर्णी और मिश्रित वन

शीतोष्ण पृथुपर्णी मिश्रित वन (Temperate broadleaf and mixed forest) शीतोष्ण तथा आर्द्र बायोम के अन्तर्गत आता है। ये वन प्रायः चार स्तरीय होते हैं- सबसे ऊपरी स्तर ३० से ६० मीटर ऊँचे लम्बे-लम्बे वृक्षों की छतरी होती है। इस छतरी के नीचे ९ से १५ मीटर ऊँचे छाया में जीवित रहते वाले वृक्षों के तीन स्तर होते हैं।

इन्हें भी देखें संपादित करें