शीना शाहाबादी (जन्म 10 अप्रैल 1986) भारत में कार्यरत हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री हैं। उनकी प्रथम फ़िल्म तेरी संग (2009) है।[1]

शीना शाहाबादी
जन्म 10 अप्रैल 1986 (1986-04-10) (आयु 38)
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 2009-वर्तमान
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

पूर्व जीवन और शिक्षा संपादित करें

शीना शाहाबादी का जन्म 1986 में हुआ; वो अभिनेत्री साधना सिंह की पुत्री हैं। उनकी माँ को फ़िल्म नदिया के पार (1982) के लिए जाना जाता है।[2] उनकी अभिरूचि फ़िल्मों में इसी वजह से जागी कि उनकी माँ फ़िल्मों में काम करती थी।

विवाह और परिवार संपादित करें

शाहाबादी का विवाह वैभव मोहिते के साथ हुआ। अब उनका तलाक हो चुका है।[3]

फ़िल्में संपादित करें

वर्ष फ़िल्म अभिनय भाषा टिप्पणी
2009 तेरी संग माही हिन्दी
फास्ट फॉरवर्ड हिन्दी
2010 बिंदास गिरिजा तेलुगू
2011 राजधानी कन्नड़
2012 नन्दीस्वरुडू तेलुगू
2013 आई मी और मैं अमला हिन्दी
एक्शन 3डी श्रुति तेलुगू
सोनी दे नखरे वेदिका हिन्दी
रक्त के रिस्ते हिन्दी

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Sheena Shahabadi: "I was chosen out of 500 girls for TEREE SANG" Archived 2009-11-13 at the वेबैक मशीन, याहू न्यूज
  2. "Sheena Shahabadi, Sadhna's Daughter, Makes Her Bollywood Debut with Movie Tere Sang". मूल से 8 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जुलाई 2013.
  3. "I was out of the marriage a long time ago: Sheena Shahabadi Archived 2009-08-11 at the वेबैक मशीन, India Times