शुजा-उद-दीन मुहम्मद खान
शुजा-उद-दीन मुहम्मद खान बंगाल के नवाब थे।
मुर्शीद क़ुली खान का उत्तराधिकारी उसका दामाद शुजा उद दीन मुहम्मद खान बना ।
१७३३ में मुग़ल बादशाह मो० शाह ने बिहार का कार्यभार भी शुजा उद दीन को सौंप दी ।
१७३९ में शुजा उड़ दीन की म्रत्यु हो गयी ।
यह भारतीय इतिहास से सम्बंधित लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |