शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज

शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कालेज, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित एक मेडिकल कॉलेज है। साल 2009 में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस कॉलेज का निर्माण शुरू कराया था, मगर कॉलेज बनने से पहले ही प्रदेश की सत्ता बदल गई।

सत्ता बदलने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 23 नवंबर 2013 को मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर शेख-उल-हिन्द मौलाना महमूद हसन राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कॉलेज कर दिया।[1]

  1. Bhaskar, Dainik. "बसपा के सपने पर समाजवादी पार्टी ने लगाई मुहर!". https://www.bhaskar.com. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)