शेयर बाजार में पूँजीकरण

सभी कंपनियाँ अलग अलग संख्या में बाजार में अपने शेयर जारी करती हैं, जब वे बाजार में लिस्ट होती हैं, याने कि आईपीओ के जरिये। हर कंपनी के एक शेयर की कीमत अन्य कंपनी के शेयर से अलग होती है। बाजार के पूँजीकरण का सीधा सा गणित है बाजार में पब्लिक को जारी किये गये शेयरों की संख्या को शेयरों की ताजा कीमत से गुणा कर दिया जाये तो बाजार में कंपनी का कितना पूँजीकरण (Market Capitalization) है पता चल जायेगा। पूँजीकरण की ताजा स्थिति जानने के लिये हमेशा ही शेयर बाजार से उस शेयर का ताजा भाव लेना चाहिये। ज्यादा जानकारी के लिये आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।[1]